शांभवी तिवारी कोलकाता में हुए आइटा टेनिस टूर्नामेंट में उपविजेता
लखनऊ। अवध स्कूल गोमतीनगर स्थित प्रोफेशनल टेनिस आकदमी की उभरती हुई टेनिस खिलाड़ी शांभवी तिवारी कोलकाता (प.बंगाल) में हुई अखिल भारतीय आइटा (अंडर-14 व अंडर-16) सुपर सीरीज टेनिस टूर्नामेंट में अंडर-14 बालिका एकल में उपविजेता रही।
कोलकाता में नौ से 13 जनवरी तक हुए टूर्नामेंट में अंडर-14 एकल में शांभवी ने फाइनल तक के अपने सफर में तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल व पंजाब की खिलाडिय़ों को मात देते हुए फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में शांभवी को प.बंगाल की मिखाइला मन्ना ने 6-3, 6-2 से मात दी।
इस टूर्नामेंट मेंं शांभवी व तनीषा की जोड़ी अंडर-16 आयु वर्ग में डबल्स के सेमीफाइनल तक पहुंची तथा एकल में शांभवी क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी। शांभवी पिछले माह देहरादून में हुए अखिल भारतीय टेनिस टूर्नामेंट में अंडर-14 बालिका एकल तथा अंडर-16 बालिका एकल व डबल्स के खिताब तथा हैदराबाद में हुई एशियन अंडर-14 टेनिस चौंपियनशिप व नेपाल में हुई एशियन जूनियर अंडर-14 टेनिस टूर सर्किट में बालिका युगल का स्वर्ण पदक व बालिका एकल का रजत पदक अपने नाम कर चुकी हैं।
शांभवी प्रोफेशनल टेनिस अकादमी मेें कोच प्रतीक त्यागी (एटीपी सर्टिफाइड)से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।