मन की बात कर मतदाताओं को जागरूक करेंगे एसपी
सुलतानपुर। मतदाताओं की जागरूकता और उनके डर को दूर करने के लिए एसपी
सुलतानपुर ने नई तकनीक अपनाई है। एसपी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की
तर्ज पर मन की बात करेगे और आम मतदाता को जागरूक भी करेगे। इसके लिए
पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।
पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने बताया कि लोगो में मतदान को लेकर कोई भय
न रहे, इसके लिए वह मतदाताओं को जागरूक करेंगे। इसके लिए पुलिस लाईन के
कंट्रोल रूम से एक साथ सभी थानों को मोबाइल फोन से जोड़ देंगे। जब वह
पुलिस लाईन से सम्बोधित करेंगे तो एक साथ जिले के सभी थानों में इसकी
गूंज सुनाई दंेगी। थानों पर साफ आवाज सुनने की व्यवस्था की जाएगी। एसपी
ने बताया कि आगामी रविवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के लिए लोगो को
सूचित किया जा रहा है। जिससे जिले के सभी थानों पर ज्यादा से ज्यादा लोग
इकट्टठा हो सके। उन्होंने बताया कि इस संदेश के माध्यम से लोगो के भय को
दूर किया जाएगा। जिससे वह बिना किसी डर के मतदान कर सके।
पुलिस अधीक्षक पवन कुमार मानते है कि यह सफल फार्मूला है। इसके पहले भी
वह कई त्योहार पर इसी तरह लोगो को सम्बोधित कर चुके है। जिसका अच्छा
परिणाम आ चुका है।