प्रेजिडेंट बनने के बाद पहली प्रेस कांफ्रेंस में रिपोर्टर से उलझे ट्रम्प
न्यूयॉर्क: अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित होने के बाद अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में डोनाल्ड ट्रम्प आज सीएनएन के रिपोर्टर के साथ वाक्युद्ध में उलझ गए। दरअसल उन्होंने रिपोर्टर को सवाल नहीं करने दिया और उनके समाचार नेटवर्क को ‘‘फर्जी न्यूज’’ कह कर उसकी आलोचना की।‘बजफीड’ की ओर से जारी अपुष्ट डोजियर जारी किए जाने के मुद्दे को लेकर ट्रम्प सीएनएन के एक रिपोर्टर से वाक्युद्ध में उलझ गए। ट्रम्प ने इस डोजियर को ‘कचरा’ बताया है।
इस दौरान जब ट्रम्प दूसरे रिपोर्टरों की ओर देख रहे थे, सीएनएन के पत्रकार जिम एकोस्टा चिल्लाए, ‘चूंकि आप हम पर हमला बोल रहे हैं, क्या हम एक सवाल पूछ सकते हैं?’ ट्रम्प ने कहा, ‘आप नहीं।’ उन्होंने कहा, ‘आपका संस्थान बहुत खराब है।’ रिपोर्टर ने फिर से कहा, ‘आप हमारे समाचार संस्थान पर हमला कर रहे हैं, क्या आप हमें एक प्रश्न पूछने का अवसर दे सकते हैं श्रीमान?’ ट्रम्प ने उन्हें जवाब दिया, ‘अशिष्ट ना बनें।’ ट्रम्प ने कहा, ‘मैं आपको सवाल पूछने की अनुमति नहीं दूंगा।’ निर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा, ‘मैं आपको प्रश्न करने की अनुमति नहीं दूंगा। आप फर्जी न्यूज हैं।’