इतने कछुए देख दंग रह गई एस टी एफ
अमेठी। गौरीगंज के चतुरिपुर में एस टी एफ और एसपी के नेतृत्व में पुलिस और वन विभाग की टीम ने छापा मारा तो सब की आँख खुली की खुली रह गई। कई बोरे में भरे 6434 कछुए गैर प्रान्त भेजे जाने की तैयारी चल रही थी। पुलिस टीम ने इसी गांव के राजबहादुर को गिरफ्तार कर लिया। इसके अन्य साथी भागने में कामयाब रहे। हलाकि पुलिस ने सभी का नाम उगलवा लिया है। जिनकी गिरफ़्तारी के लिए टीम गठित कर दी गयी है।
इतनी बरामदगी का नही था अभास
एस टी एफ एसपी आरके चतुर्वेदी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि भारी मात्रा में कछुए अमेठी से कलकत्ता ले जाने की तैयारी चल रही है। इस सुचना पर छापा मारा गया। उन्हें यह आभास नही था कि इतनी बड़ी संख्या में कछुए बरामद होंगे।
कछुआ तस्करी का हब बना अमेठी
अमेठी जिला कछुआ तस्करी का हब बनता जा रहा है। बीते वर्ष 18 दिसम्बर को पीपुरपुर के आसलपुर गांव से 525 कछुए बरामद किये गए थे। जो कल्कत्ता भेजे जाने की तैयारी में थे।
नदी में छोड़े जायेंगे कछुए
एसपी संतोष सिंह ने बताया कि बरामद कछुओं को अदालत की अनुमति से नदी में छोड़ दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही फरार तस्कर गिरफ्तार कर लिए जायेंगे।
Attachments area