पंजाब: मनमोहन ने जारी किया कांग्रेस का घोषणा पत्र
किसानों का कर्ज माफ, लड़कियों की मुफ्त शिक्षा का वादा
नई दिल्ली: पंजाब के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अपनी मजबूत दावेदारी दिखाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह द्वारा पार्टी का घोषणा पत्र आज यानी 9 जनवरी को जारी करवा दिया है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में सबसे पहले ड्रग्स का मुद्दा उठाया है। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुद्दे को उठाते हुए कहा, “ड्रग की समस्या हमारे लिए सबसे बड़ी है और हम इसे 4 हफ्तों के अंदर ही खत्म कर देंगे।” वहीं पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने भी घोषणा पत्र को दूरदर्शी बताते हुए कहा, “हम बीते 10 सालों में पुरानी सरकारों द्वारा किए गए नुकसान को ठीक करने का काम करेंगे।” इसके अलावा घोषणा पत्र में किसानों का कर्ज माफ करने का वादा भी किया गया है। साथ ही लडकियों की पीएचडी की पढ़ाई तक मुफ्त शिक्षा देने की बात भी कही है।
घोषणापत्र की खास बातें
-पंजाब के लिए पंजाब का पानी
-चार हफ़्ते में ड्रग्स से निजात
-किसानों के लिए आर्थिक-सामाजिक सुरक्षा
-कारोबार की आज़ादी और सस्ते बिजली-पानी
-महिलाओं को 33% आरक्षण, पीएचडी तक पढ़ाई मुफ़्त
-बेघरों को मुफ़्त में मकान
-पिछड़ी जातियों का ख़याल
-पूर्व सैनिक सरकार के अभिभावक