अंतिम दर्शन करने पहुंचे मुख्यमंत्री अखिलेश

लखनऊ: । राजधानी के संजय गांधी पीजीआइ में भर्ती टीलेवाली मस्जिद के पेश इमाम मौलाना इमाम फज़लुर्रहमान वाइज़ी का आज लंबी बीमारी के बाद इंतकाल हो गया। मौलाना फजलउर्रहमान को अंतिम विदाई देने प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी पहुंचे थे।

सादगी के प्रतीक मौलाना काफी समय से बीमार चल रहे थे। वह लंबे समय से उच्च रक्त चाप (हाई ब्लड प्रेशर) की बीमारी से ग्रसित थे। ईमाम की आकस्मिक मौत से सुन्नी समुदाय के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है। उनकी मौत की सूचना मिलते ही उनके चाहने वालों का पीजीआई के बाहर जमावड़ा लगा था। उनको संजय गांधी पीजीआइ में भर्ती कराया गया था। जहां पर उनका इलाज चल रहा था। मौलाना फजल उर रहमान नदवी के पार्थिव शव को संजय गांधी पीजीआइ से टीले वाली मस्जिद पर लाया गया। जहां पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की उनको अंतिम विदाई देने पहुंचे थे। कल 1.30 बजे टीले वाली मस्जिद में होगी नमाज-ए-जनाज़ा।

मौलाना के अंतिम दर्शन करने वालों में शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे सादिक़ और मौलाना कल्बे जव्वाद, प्रदेश सरकार के मंत्री अहमद हसन के अलावा दर्जा पर्याप्त मंत्री शकील अहमद, मोहम्मद यामीन खां, विधायक रेहान, समाजवादी पार्टी के युवा नेता फखरुल हसन चाँद,और मोहम्मद एबाद आदि मुख्य रहे ।