सपा नेता के बेटे ने रैन बसेरे में घुसाई कार, 4 लोगों की मौत
इंस्टेंटखबर ब्यूरो
लखनऊ। बीती रात लखनऊ में एक बार फिर रईसजादों की नशेबाजी सड़क किनारे सो रहे लोगों को भारी पड़ी। दो युवकों ने नशेबाजी में सड़क किनारे रैन बसेरे में सो रहे लोगों को कार से रौंद डाला। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बीती रात जब लखनऊ ठंड पसरी हुई थी तभी आधी रात में कार सवार दो युवकों ने चार लोगों की जान ले ली। घटना हजरतगंज थानाक्षेत्र की है जहां बहुखंड़ी के पास बने रैनबसेरे में मजदूर सो रहे थे। तभी तेजी से आई कार ने इन लोगों को रौंद दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक तरफ जहां रैन बसेरे के पास बनी दीवार गिर गई वहीं कार का बोनट भी पूरी तरह उखड़ गया। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दर्जनभर लोग घायल हो गए। अचानक सोते वक्त हुए इस हादसे से इलाके में चीख पुकार मच गई। गश्त कर रही हजरतगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं घायलों में आठ की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनको ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। कहा जा रहा है कि कार सवार युवक आयुष रावत समाजवादी पार्टी के दिवंगत पूर्व विधायक अशोक रावत का बेटा है जो अपने दोस्त निखिल अरोड़ा के साथ पार्टी मना कर लौट रहा था। इनकी कार अनियंत्रित होकर रैनबसेरे में जा घुसी।