15 देशी मुॅगेर निर्मित पिस्टल,30 मैग्जीन एवं एक फोर्ड इण्डीवर गाड़ी बरामद

लखनऊ : एटीएस उत्तर प्रदेश को विभिन्न माध्यमों से यह सूचना प्राप्त हो रही थी कि विगत काफी समय से जनपद लखनऊ व आस पास के जनपदों में अवैध हथियारों का नाजायज कारोबार करने वाला गिरोह सक्रिय है। यह गिरोह राष्ट्र विरोधी तत्वों को के उपयोग में लाये जाने हेतु एवं आगामी विधान सभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए हथियार एवं अन्य सुविधाए मुहैया कराता है। इस गिरोह का सम्पर्क विहार तथा नेपाल राष्ट्र के सीमावर्ती जनपदों से है। जहॉ से अवैध हथियार एवं कारतूस प्राप्त करके अपराधी तत्वों को बेचा जाता है।
उत्तर प्रदेश एटीएस के पुलिस महानिरीक्षक असीम अरूण ने जानकारी दी कि इस सूचना को एटीएस के वरिष्ठ अधिकारियों सहित जोनल टीम द्वारा कड़ी मेहनत कर लाभप्रद सूचना एकत्रित कर विकसित किया गया। इस सूचना पर कार्य करने हेतु एटीएस जोन लखनऊ की टीम को काफी समय से लगाया गया था जो आज दिनांक 08 जनवरी 2017 को मुखवीर की सूचना के आधार पर जनपद कुशीनगर थाना तरयासुजान के अंर्तगत बिहार बार्डर के सलेमगढ से शाम पौने पॉच बजे के लगभग बिहार के तरफ से आती हुई फोर्ड इण्डीवर गाड़ी क्स्4ब् ।थ्.3344 को एटीएस टीम एवं कुशीनगर पुलिस के सहयोग से तत्परता बरतते हुए एवं वाहन में बैठे हुए लोगों को बिना कोई मौका दिये टोल टैक्स पर रोका गया। एटीएस टीम द्वारा सतर्कता से चेकिग करने पर वाहन में सवार 1-देवांश पाल सिंह उर्फ मंटू पुत्र सुरेन्द्र बहादुर पाल निवासी टेढीबाजार थाना नगर कोतवाली बलरामपुर, 2- अभि0 अनुभव तिवारी पुत्र राजेश्वरी तिवारी निवासी भण्डारखाना थाना नगर कोतवाली बलरामपुर, 3-अभि0 राज तिवारी उर्फ राजन पुत्र शिववंश मणि तिवारी निवासी बल्हुआ नगर कोतवाली जिला बलरामपुर, 4-शिव श्याम तिवारी पुत्र लक्ष्मी कान्त निवासी टेढीबाजार थाना नगर कोतवाली बलरामपुर, एवं 5-विशाल कुमार गौतम उर्फ राजा पुत्र रामकुमार गौतम निवासी गिरधरपुर थाना कामेश्वरनाथ जिला संतकबीर नगर हाल पता गदराव थाना नगर कोतवाली जिला बलरामपुर, के कब्जे से 15 अवैध पिस्टल व 30 मैग्जीन बरामद हुआ।एटीएस की टीम द्वारा गहनता से पुछताछ करने पर पता चला कि उपरोक्त अभियुक्तगण बिहार प्रान्त से अवैध असलहों की खेप प्राप्त करके उसे उत्तर प्रदेश के अपराधियों को तत्वों को ऊॅचे दामों पर बेचते हैं।

श्री अरूण ने बताया कि अभियुक्तगणों को गिरफ्तार करके उनके विरूद्व जनपद कुशीनगर के थाना तरयासुजान पर अभियोग संख्या 08/2017 धारा 3/25/35 आर्म्स एक्ट पंजिकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी।

पुलिस महानिरीक्षक ए.टी.एस. ने जानकारी दी कि एटीएस की जोनल टीम में उप निरीक्षक संजय सिंह सुनील कुमार सिंह, सुरेश चन्द्र गिरि, एचसीपी शैलन्द्र सिंह, मुख्य आरक्षी रंजीत सिंह, कां0 तनवीर अहमद, कां0 हरीश कुमार सिंह कां0 राजबबर सहित एटीएस के कमाण्डो सुनील, ब्रम्हदेव, राजकुमार एवं भूपेन्द्र कुमार की इस सराहनीय कार्य में प्रमुख भूमिका रही। उन्होंने कहा कि सराहनीय कार्य करने वाली टीम को पुरस्कृत किया जायेगा।