पीडि़त ने निर्वाचन आयोग और संघ को भेजी शिकायत

लखनऊ। सेतु निगम में तैनात एक अवर अभियंता विजय कुमार पाठक ने संघ और निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर निगम महाप्रबंधक मुख्यालय पर बैेक डेट में तबादला किये जाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उनके साथ ही कई अन्य तबादले चार तरीख को किए गए लेकिन आदेश तीन तारीख में किया गया। प्रबंध निदेशक, निर्वाचन आयुक्त और अध्यक्ष डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ को पत्र लिखकर पीडि़त ने न्याय की मांग की है।
पीडि़त अवर अभियंता विजय कुमार पाठक ने आरोप लगाया है कि उनका तबादला चुनाव आचार सहिता लागू होने के पश््चात कर उन्हें तीन तारीख आदेश चार तरीख को देकर रिलीव कर दिया गया। जबकि उनकी 23 दिसम्बर को चुनाव डियुटी की लिस्ट में नाम भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा कि उनके अलावा कई अन्य तबादले आचार संहिता लागू होने के उपरान्त बैक डेट में जारी किए गए है। इस सम्बंध में उन्होंने बताया कि उन्होंने संघ के अध्यक्ष ने इस सम्बंध में उन्हें कार्यवाही कराये जाने तथा प्रबंध निदेशक से वार्ता करने आश्वासन दिया है।