युवराज की वनडे-टी-20 में वापसी, टीम की हुई घोषणा
मुंबई। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनेड ओर टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा आज कर दी गई। चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता में चुनी गई इस टीम का कप्तान विराट कोहली को बनाया गया है। धोनी के वनडे और टी-20 में कप्तानी छोड़ने के बाद उन्हें ये जिम्मेदारी मिली है। टीम में धोनी भी मौजूद हैं, लेकिन अब वे कप्तान के तौर पर नहीं बल्कि एक खिलाड़ी के रूप में मैदान में उतरेंगे। टीम में युवराज सिंह की वापसी हुई है। बता दें कि एमएस धोनी ने बुधवार को वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। इंडिया-ए और इंग्लैंड इलेवन के बीच 50 ओवर के ये दोनों प्रैक्टिस मैच 10 और 12 जनवरी को मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले जाएंगे।
मीटिंग से पहले तक ये तय नहीं था कि कितने सिलेक्टर्स मिलकर टीम का चयन करेंगे, क्योंकि 5 सिलेक्टर्स में से केवल 3 ही लोढ़ा पैनल की सिफारिशों को पूरा करते हैं। लेकिन अब मामला साफ हो गया है। दरअसल, कमेटी की सिफारिशों के मुताबिक सिलेक्टर्स का पूर्व टेस्ट क्रिकेटर होना जरूरी है, लेकिन 5 सिलेक्टर्स में से केवल एमएसके प्रसाद, देवांग गांधी और सरनदीप सिंह ने ही टेस्ट क्रिकेट खेला है। बाकी गगन खोड़ा और जतिन परांजपे को टेस्ट क्रिकेट का अनुभव नहीं है। उन्होंने केवल वनडे क्रिकेट ही खेला है।
वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे: 15 जनवरी, महराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (पुणे)
दूसरा वनडे: 19 जनवरी, बारामती स्टेडियम (कटक)
तीसरा वनडे: 22 जनवरी, ईडन गार्डेंस (कोलकाता)
टी-20 सीरीज
पहला टी-20 : 26 जनवरी, ग्रीन पार्क (कानपुर)
दूसरा टी-20 : 29 जनवरी, वीसीए क्रिकेट स्टेडियम (नागपुर)
तीसरा टी-20 : 1 फरवरी, एम चिन्नस्वामी स्टेडियम (बेंगलुरु)
Team for 3 ODIs: Virat (C), MSD (wk), Rahul, Shikhar, Manish, Kedar, Yuvraj, Ajinkya, Pandya, Ashwin, Jadeja, Mishra, Bumrah, Bhuvi, Umesh
Team for 3 T20Is: Virat (Capt), MSD (wk), Mandeep, Rahul, Yuvraj, Raina, Rishabh, Pandya, Ashwin,Jadeja,Chahal,Manish, Bumrah, Bhuvi, Nehra