यूपी वोवीनाम बालकों ने जीती राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिता
लखनऊ: मुरादाबाद के सोनकपुर स्टेडियम में सम्पन्न हुई 62 वीं राष्ट्रीय विद्यालय वोवीनाम मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में उ0प्र0 के छात्रों की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुये दस में 5 गोल्ड मेडल जीतते हुये बालक वर्ग का टीम विजेता का खिताब ज़ीत लिया साथ ही 2 सिल्वर व 2 ब्राज मेडल भी प्राप्त किये। दिल्ली टीम 4 गोल्ड 1 सिल्वर 3 ब्राज के साथ उपविजेता रही व आसाम 1 गोल्ड 4 सिल्वर व 4 ब्राज मेडल के साद तृतीय स्थान पर रही।
प्रतियोगिता में छात्रओं की टीम में दिल्ली ने 10 में से 7 गोल्ड पर कब्ज़ा करते हुये खिताब अपने नाम किया। उत्तर प्रदेश की टीम 6 सिल्वर एक ब्राज मेडिकल के साथ दूसरे स्थान पर व आसाम दो गोल्ड व एक ब्राज मेडिल के साथ तीसरे स्थान पर रही।
वोविनाम एसोसिशयन के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन गर्ग ने जानकारी देते हुये बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग (मुरादाबाद मण्डल) द्वारा स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया व उत्तर प्रदेश वोवीनाम एसोशिएशन के तत्वाधान में किया गया। प्रतियोगिता अन्डर 19 छात्र व छात्राओं के लिए 10-10 भार वर्गो में आयोजित की गयी थी। प्रतियोगिता का उदघाटन मुरादाबाद कमिश्नर व समापन सहायक शिक्षा निदेशक मुरादाबाद मण्डल, द्वारा सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रदीप द्रिवेदी, भगवत पटेल व एसोसिशयन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 विष्णु सहाय जी भी उपस्थित है प्रदेश टीम के विजेता निम्नवत् है। 35 कि0 – हरिओम (लखीमपुर), 40 कि0 धीरज पटेल (इलाहाबाद), 65 कि0 मो0 तौसीफ (रायबरेली), 70 कि0 स्रजन जैन (मुरादाबाद), 75 कि0 संग्राम सिंह (हरदोई) सभी गोल्ड, अमित 45 कि0 (लखनऊ) सिल्वर, हम्माद 60 कि0 (मुरादाबाद), प्रभाकर 65 कि0 (रायबरेली) ब्राज मेडिल, 75 कि0 सुदीप कुमार (इलाहाबाद)।
32 कि0 गौरी कश्यप, 36 कि0 गायत्री शुक्ला, 40 कि0 मानवी, 56 कि0 सीतू यादव सभी सिल्वर लखनऊ से, 60 कि0 कृतिका सिंह, 65 कि0 भावया शर्मा, दोनो सिल्वर मुरादाबाद से।