पाकिस्तान पर एक और क्लीन स्वीप का खतरा
ऑस्ट्रेलिया ने दिया 465 रनों का टारगेट
सिडनी: पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है। तीन मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट गंवाने के बाद सिडनी में जारी तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान को जीत के लिए 465 रनों का टारगेट मिला, जवाब में मेहमान टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 55 रन बना लिए हैं। अजहर अली 11 और नाइटवॉचमैन के तौर पर बल्लेबाजी करने आए यासिर शाह 3 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।
इससे पहले यूनिस खान (नॉटआउट 175) के अकेले साहसिक प्रयास के बावजूद पाकिस्तान की पहली पारी चौथे दिन 315 रनों पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में तेज रनरेट से बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 241 रन बनाकर पारी घोषित कर मेहमान टीम को जीत के लिए 465 रनों का लक्ष्य दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी पारी में शुरुआती तीनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए। पहली पारी में सेंचुरी जमाने वाले डेविड वॉर्नर ने दूसरी पारी में 27 गेंदों पर आठ चौके और तीन छक्के उड़ाते हुए 55 रन बनाए। दूसरे ओपनर उस्मान ख्वाजा 79 रन पर नॉटआउट रहे। उन्होंने 98 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान स्टीवन स्मिथ ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों पर आठ चौके तथा एक छक्का लगाया।