एकता, भाईचारे और तरक्की के लिए बने संगठन: मोहम्मद शमीम
ज़रूरत मंद लोगों को शर्दी से बचाव के लिए एसोसियेशन की ओर से कम्बल वितरण
फैजाबाद: घोसी यूथ वेलफेयर एसोसियेशन ने इरफनिया इंटर कालेज, घोसियाना, पहाड़गंज में एक बैठक का आयोजन किया. जिसमें युवा सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद शमीम ने कहा कि हमको अपने बिरादरी के युवाओं को सही दिशा में आगे ले जाने का प्रयास करना चाहिए. एकता और भाईचारे से गावं समाज की तरक्की के रस्ते खुलते है. हमको अधिकधिक संख्या में युवाओं को अपने संगठन से जुड़ना है. युवाओं का सामाजिक, शैक्षणिक ज्ञान कौशल का विकास संगठन की ओर से किया जाना चाहिए. क्षेत्र पंचायत सदस्य हाफिज उल्लाह ने कहा कि बिरादरी के युवाओं को एक जुट होकर काम करने पर मोहल्ले और बिरादरी दोनों का नाम रौशन होगा. हमको अपने एसोसियेशन की ओर से शैक्षणिक फेलोशिप चलाना चाहिए, जिससे बिरादरी में शिक्षा का बेहतर स्तर बने. युवाओं के ज्ञान और कौशल के लिए काउंसलिंग कार्यशालाओं का आयोजन किया जाना चाहिए. शहर के विभिन्न घोसी बिरादरी के लोगों के बीच सामंजस्य बनाने के साथ मोहल्ला स्तर पर कमेटियों के गठन का काम भी हमको करना चाहिए. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मो. जमाल ने करते हुए कहा कि ये एक सकारात्मक प्रयास है, किशोरों को सही दिशा दी जा सकती है. एकता से खुशहाली और भाईचारा बनता है. बैठक के समापन से पूर्व एसोसियेशन ने अपने कामों के समायोजन के लिए पन्द्र युवाओं की एक टीम बनाई गई. जिसमें हाफिज उल्लाह, मो. इमरान, जुनेद अहमद, मुख़्तार अहमद, शहंशाह अहमद, मों. आमिर, इखलाक अहमद, मों रशीद, मो. शमीम, अब्दुल बासिद, मों इसराइल, जिया उल्लाह, मों महताब, मों मेराज, मों शमशाद और तौकीर अहमद को शामिल किया गया है.
इस अवसर पर स्थानीय ज़रूरत मंद लोगों को शर्दी से बचाव के लिए एसोसियेशन की ओर से कम्बल वितरण किया गया.
बैठक में फ़िरोज़ अहमद, मों इरफ़ान, मों आकिफ, अब्दुल बारी, मों तौफीक, मों ज़कारिया, आफाक उल्लाह आदि लोगों ने भाग लिया.