बसपा ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
बहुजन समाज पार्टी ने अपने 100 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इससे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा था कि उन्होंने सभी सीटों पर उम्मीदवार तय कर लिए हैं। जिन सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं उनमें से अधिकतर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की हैं।
मायावती ने 3 जनवरी को हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा था कि विधानसभा की 87 सीटों पर एससी और मुस्लिमों को 97 सीटों पर बसपा ने टिकट दिया है। जबकि 106 टिकट ओबीसी को दिए गए हैं। बसपा ने सवर्णों को 113 टिकट दिए हैं। इसमें 66 ब्राह्मण, 36 क्षत्रिय और 11 अन्य हैं। उन्होंने कहा कि बसपा जातिवादी पार्टी नहीं है।