उत्तराखंड व पंजाब में भी अपने दम पर लड़ेंगे चुनाव: मायावती
लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। इन राज्यों में बसपा का किसी के साथ गठबंधन नहीं किया जाएगा।
मायावती ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग केंद्र सरकार को एक फरवरी को आम बजट पेश नहीं करने का निर्देश दे। बता दें कि निर्वाचन आयोग ने आज पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तहत 11 फरवरी से लेकर आठ मार्च तक सात चरणों में मतदान होगा। वहीं, पंजाब और गोवा में एक ही दिन चार फरवरी को मतदान होगा तथा उत्तराखंड में 15 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना 11 मार्च को होगी।
इससे पहले, बसपा सुप्रीमो ने कहा था कि उन्होंने काफी समय पहले ही प्रत्याशी तय कर लिये थे और इसमें अब कोई बदलाव नहीं होगा लेकिन सूची बाद में जारी की जाएगी। मायावती ने चुनाव में किसी से गठजोड की संभावना से भी इनकार किया। उत्तर प्रदेश में भाजपा सत्ता में आने वाली नहीं है।