संदीप शुक्ला को जिताने के लिए छात्रों ने ली शपथ
सुलतानपुर। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव के बीच चल रही रार खत्म नही हुई है, लेकिन सपा के घोषित प्रत्याशी चुनाव मैदान में कूद पड़े है। सपा के प्रत्याशी संदीप शुक्ला को जिताने के लिए एक विद्यालय में बच्चों से शपथ भी दिलाई गयी। इस सपा प्रत्याशी ने दर्जनों गांव का दौरा भी किया।
सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव ने जयंिसंहपुर विधानसभा 189 से विधायक अरूण वर्मा का टिकट काटकर पूर्व मंत्री संदीप शुक्ला को प्रत्याशी घोषित किया है। उधर राजधानी में पिता-पुत्र के बीच रार चल रही है, इधर पूर्व मंत्री संदीप शुक्ला चुनाव मैदान में कूद पड़े है। संदीप शुक्ला ने अपने समर्थकांें के साथ कूरेभार, बगियागांव चैराहा समेत दर्जनों गांव का दौरा किया और अपनी जीत के लिए मतदाताओं से अपील किया। मुइली गांव में स्थित एक इंटर कालेज में चुनाव प्रचार के पहले ही दिन स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने पूर्व मंत्री के स्वागत में गीत गाए। समारोह समापन के बाद विद्यालय के प्रबंधक और शिक्षकों ने पूर्व मंत्री को जिताने के लिए छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई। शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं से कहा कि वह अपने घर पहुंचकर अभिभावकों को पूर्व मंत्री के बारे में बताए और उन्हे जिताने की कोशिश करे। पूर्व मंत्री संदीप शुक्ला ने कहा कि उनकी जीत पक्की है। आने वाला समय सपा का है। समाजवादी पार्टी गरीबों और मजलूमों की पार्टी है। यही वजह है कि आने वाले विधान सभा चुनाव में सपा का हर प्रत्याशी जीत दर्ज कराएगा। इस मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद रहे।