नॉर्थ ईस्ट में भूकंप के झटके
नई दिल्ली: नॉर्थ ईस्ट में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र त्रिपुरा के आसपास माना जा रहा है. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.7 बताई जा रही है.
इससे पूर्व 11 दिसंबर को भी पूर्वोत्तर राज्यों में भुकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसकी तीव्रता 4.2 मापी गई. अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक,इन झटकों से किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.
नॉर्थ ईस्ट के सभी सात राज्य- असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश व मणिपुर को भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील माना जाता है. यह भूकंप की दृष्टि से दुनिया का छठा संवेदनशील क्षेत्र है.