मुलायम से मिलने पहुंचे अखिलेश
लखनऊ: समाजवादी पार्टी में चल रहे घमासान को शांत कराने की कोशिशें तेज हो गई हैं। लखनऊ में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीच बातचीत शुरू हो गई है। अखिलेश यादव पिता मुलायम सिंह के घर पहुंचे हैं। इससे पहले आई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि मुलायम सिंह के खेमे से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खेमे ने बातचीत की है। कहा जा रहा है कि इसके बाद मुलायम सिंह ने अपने खेमे से बात कर बाकी नेताओं से राय ली थी। उन्होंने पार्टी से निकाले गए सांसद अमर सिंह से भी इस बारे में राय ली थी।
आज सुबह मुलायम सिंह यादव लखनऊ के लिए रवाना हुए थे। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने सुलह के लिए बेटे अखिलेश यादव से फोन पर बातचीत भी की है। दूसरी ओर शिवपाल यादव भी लखनऊ के लिए रवाना हुए थे। वहीं अमर सिंह ने भी बाप-बेटे के साथ आने का समर्थन किया था। वहीं यूपी के शहरी विकास मंत्री आजम खां ने कहा है कि सुलह की सारी कोशिशें जारी रहेगी। बातचीत के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं, समाजवादी पार्टी में सब मुमकिन है।