नए साल का तोहफा, पेट्रोल-डीज़ल हुआ मंहगा
नई दिल्ली: नए साल की एक तारीख को डीजल और पेट्रोल की कीमतों में इजाफा किया गया है। पेट्रोल 1.29 रुपए प्रति लीटर और डीजल 97 पैसा प्रति लीटर महंगा हुआ है। नई दरें आधी रात से लागू होंगी। इससे पहले एविएशन टरबाइन ईंधन (ATF) के रेट रविवार को 8.6 प्रतिशत बढ़ा गए। इसके अलावा एलपीजी गैस के रेट भी प्रति सिलेंडर दो रुपए बढ़े थे। अब सिलेंडर 434 रुपए 71 पैसे का मिलेगा। घरेलू गैस के रेट पिछले सात महीनों में आठवीं बार बढ़ाए गए हैं। ATF या जेल फ्यूल के रेट 4,161 रुपए प्रति किलोलीटर बढ़े हैं। यानी अब प्रति किलोलीटर ATF 52,540.63 का हो गया है। घरेलू गैस सिलेंडर जो पहले 432.71 रुपए का था वह अब 434.71 का होगा।
बता दें, इससे पहले 16 दिसंबर को पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए गए थे। उस वक्त पेट्रोल के दाम 2.21 रुपए प्रति लीटर और डीज़ल के दाम में 1.79 रुपए प्रति लीटर बढ़ाए गए थे।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन तथा हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (एचपीसीएल) प्रत्येक महीने की पहली और 16 तारीख को पिछले पखवाड़े में अंतरराष्ट्रीय बाजार में औसत कीमत के आधार पर दरों में संशोधन करती हैं।
एक दिसंबर को भी कीमतों में संशोधन किया गया था। उस समय पेट्रोल के दाम में मामूली 13 पैसे लीटर की वृद्धि की गयी जबकि डीजल की दरों में 12 पैसे की कटौती की गयी थी।