शशिकला ने संभाली अन्नाद्रमुक प्रमुख की जिम्मेदारी
चेन्नई। वी के शशिकला ने आज अन्नाद्रमुक के महासचिव पद की जिम्मेदारी संभाल ली। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने उनके समर्थन में नारे लगाए। अन्नाद्रमुक के शीर्ष पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद बड़े भावुक अंदाज में उन्होंने कहा, अम्मा हमेशा मेरे दिल में रहेंगी। उन्होंने इस मौके पर कहा कि पिछले 33 सालोें में वह पार्टी की बैठकों में जयललिता के साथ रही हैं और अन्नाद्रमुक कई साल तक शासन करेगी।
कड़ी सुरक्षा के बीच अन्नाद्रमुक के मुख्यालय पहुंचने पर जयललिता की सहयोगी रहीं शशिकला ने पार्टी के संस्थापक एम जी रामचंद्रन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद उन्होंने जयललिता की तस्वीर पर भी माल्यार्पण किया। शशिकला ने कागजों पर हस्ताक्षर के बाद बाहर इकट्ठा भीड़ को संबोधित किया।
पार्टी मुख्यालय के रास्ते में पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पोएस गार्डन स्थित आवास से रोयापेट्टा स्थित पार्टी मुख्यालय की सड़क के दोनों और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए खड़े थे। गुलाबी किनारी वाली हल्के हरे रंग की साड़ी में मुख्यालय पहुंची शशिकला ने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया।
पोएस गार्डन से लेकर रोयापेट्टा तक सड़कों के किनारे केवल पार्टी के झंडे, बैनर और जयललिता और शशिकला की तस्वीरें नजर आ रही थी। हर जगह बैनर और होर्डिंग में शशिकला को चिन्नम्मा बताया गया है। अन्नाद्रमुक के प्रेसिडियम अध्यक्ष ई मधुसूदन, कोषाध्यक्ष और मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम, वरिष्ठ पार्टी नेता और लोकसभा उपाध्यक्ष एम थंबीदुरई ने शशिकला की आगवानी की और पार्टी दफ्तर तक उनके साथ गए।
पार्टी नेता उन्हें महासचिव कार्यालय तक ले गए जहां उन्होंने दल के शीर्ष नेताओं से बातचीत की। इस महीने की 29 तारीख को अन्नाद्रमुक की निर्णय लेने वाली शीर्ष इकाई सामान्य परिषद ने एक प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर शशिकला को पार्टी महासचिव नियुक्त किया।