नए वर्ष की पूर्व संध्या पर पीएम मोदी ने लांच कीं पांच नयी योजनाएं
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए साल की पूर्व संध्या पर देश को संबोधित करते हुए पांच नई योजनाओं का एलान किया। इसके तहत गरीबों के मकान, किसानों को कर्ज और गर्भवती महिलाओं को सहायता राशि देने का एलान किया गया। उन्होंने कहा कि यह सरकार सज्जनों की मित्र है और दुर्जनों को सज्जनता के रास्ते पर लाने का वातावरण तैयार करने को तैयार है। कानून, कानून का काम करेगा। पूरी कठोरता से करेगा। ईमानदारों की रक्षा सरकार का दायित्व है।
नोटबंदी के एलान के बाद लोगों के संयम की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान ने जो करके दिखाया है उसकी विश्व में तुलना करने को कुछ नहीं है। आज अगर लाल बहादुर शास्त्री, राम मनोहर लोहिया और जय प्रकाश नारायण होते तो देशवासियों को आशीर्वाद देते। देश की सवा सौ करोड़ जनता ने उज्जवल भविष्य की नींव रखी है। यह बात पूरी दुनिया जानती है कि आतंकवाद, मानव तस्करी जैसे काम पूरी तरह से काले धन पर आधारित हैं। प्रधानमंत्री मोदी का दो महीनों में देश के नाम दूसरा संबोधन है। इससे पहले उन्होंने आठ नवंबर को अपने संबोधन में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बंद करने का एलान किया था।