आज़म खां ने सपा को फिर संकट से निकाला
लखनऊ: आजम खान एकबार फिर समाजवादी पार्टी के लिए संकटमोचन सिद्ध हुए और उनके ही प्रयासों से समाजवादी पार्टी दो फाड़ होने से गयी । उन्होंने पहले मुलायम सिंह से मुलाकात की और उसके बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के को लेकर मुलायम के घर पहुंचे जहां करीब एक घंटे बैठक हुई। इस बैठक के बाद सपा में चल रहा संकट खत्म हो गया।
बैठक खत्म होते ही अखिलेश और रामगोपाल का निष्कासन वापस ले लिया गया। खबर ये भी है कि रविवार को होने वाला अधिवेशन तय वक्त पर होगा। इसके बीच शिवपाल ने ट्वीट किया है कि सब साथ हैं और मिल कर सांप्रदायिक ताकतों से लड़ेंगे।
आजम खान, मुलायम सिंह के पुराने साथी हैं। हर कठिन वक्त में वे यादव के साथ रहे। एक वक्त ऐसा भी आया जब वो मुलायम से नाराज हो गए, साथ छोड़ दिया लेकिन ये नाराजगी ज्यादा वक्त नहीं चली और एक बार फिर वे पार्टी में लौट आए।
माना जाता है कि आजम खान और अमर सिंह के बीच नहीं बनती और आजम, अमर को पसंद नहीं करते। उन्होंने कई बार कहा भी है कि एक बाहरी शख्स है जो परिवार में चल रहे विवाद के लिए जिम्मेदार है। हालांकि इस बार इतना कुछ हुआ लेकिन आजम लगातार खामोश रहे।