सुल्तानपुर: डीएम-एसपी ने डायल-100 के वाहनों को दिखाई झंडी
सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक पवन कुमार और डीएम एस.राजलिंगम ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में आधुनिक सुविधाओं से युक्त डायल 100 वाहन का विधिवत शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि डायल 100 के संचालन से पुलिस व्यवस्था और बेहतर होगी। पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने बताया कि 50 आधुनिक सुविधाओं से युक्त वाहनों को विभिन्न थानों क्षेत्रों को उपलब्ध कराया गया हैं। इन वाहनों में दो पालियों में पुलिस व्यवस्था तैनात रहेगी। एसपी ने बताया कि थाना कोतवाली नगर को चार, कुडवार, कोतवाली देहात, चांदा, जयसिंहपुर, गोसाईंगंज, कादीपुर,अखण्डनगर, दोस्तपुर और कूरेभार को तीन तथा करौंदीकला, हलियापुर, मोतिगरपुर को दो-दो वाहन दिये गए हैं। एसपी ने बताया कि घटना होने के 10 मिनट के भीतर ये वाहन मौके पर पहुंच जाएंगे। यह पुलिस वाहन सभी सुविधाओं से लैस हैं। तीन वाहन आपातकाल के लिए रिजर्व रखे गए हैं। शुभारम्भ अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर मुकेश मिश्र, क्षेत्राधिकारी लाइन धर्मेन्द्र सचान, क्षेत्राधिकारी लम्भुआ नवीना शुक्ला व सम्बन्धित थानों के क्षेत्राधिकारी व सम्बन्धित उपस्थित थे।