टिकटों के बटवारे पर शिवपाल के नरम पड़े सुर
लखनऊ: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल यादव के बीच घमासान में शिवपाल यादव ने नरमी के संकेत दिए हैं। शिवपाल यादव ने कहा कि अगर अखिलेश को टिकटों से परेशानी थी तो उन्हें मुझसे बात करनी चाहिए थी। शिवपाल ने कहा लेकिन अखिलेश ने मुझसे बात न करके सीधे नेताजी को सूची सौंप दी।
शिवपाल ने कहा कि विचारों में मतभेद हो सकते हैं लेकिन उसे बात करके खत्म किया जा सकता था। शिवपाल ने कहा कि उम्मीदवार मुख्यमंत्री के हिसाब से ही होंगे और नेताजी इस पर विचार कर रहे हैं। मुलायम सिंह यादव टिकटों के बंटवारे पर मचे घमासान पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं।
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से ठीक पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 403 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट मुलायम सिंह यादव को सौंपी है। इनमें वो 175 सीटें भी शामिल हैं जिन पर शिवपाल यादव पहले ही उम्मीदवार घोषित कर चुके हैं। साफ है सीटों के बंटवारे को लेकर सीएम अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव के बीच एक बार फिर घमासान मचने की उम्मीद है। इससे पहले भी अखिलेश और शिवपाल के बीच की तल्खी खुलकर सबके सामने आ चुकी है।