इफ्तिख़ार इमाम सिद्दीक़ी को शब्दसत्ता सम्मान
लखनऊ। मुंबई से 1930 से प्रकाशित हो रही उर्दू की सबसे पुरानी मासिक साहित्यिक पत्रिका ‘शायर’ के संपादक व मशहूर शायर इफ्तिख़ार इमाम सिद्दीक़ी को साहित्य तथा संस्कृति के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए वर्ष 2014 का शब्दसत्ता सम्मान देने की घोषणा की गई है। साहित्यिक-सांस्कृतिक त्रैमासिकी शब्दसत्ता के संयुक्त संपादक तिलकधारी पाल ने बताया कि शब्दसत्ता सम्मान हेतु इफ्तिख़ार इमाम सिद्दीक़ी के नाम का अनुमोदन पत्रिका के संपादक सुशील सीतापुरी के संयोजन में गठित चार सदस्यीय समिति, उर्दू दैनिक आग के संपादक अहमद इब्राहीम अलवी, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में उर्दू विभाग के प्रोफेसर तारिक़ छतारी, ‘नया दौर’ के संपादक डॉ0 वज़ाहत हुसैन रिज़वी तथा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में उर्दू विभाग के अध्यक्ष डॉ. असलम जमशेदपुरी ने किया। पुरुस्कार स्वरूप उन्हें 21,000/- रुपये, प्रतीक चिन्ह तथा अंगवस्त्र अगले वर्ष जनवरी में मुंबई में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया जायेगा। इस मौके़ पर शब्दसत्ता के उर्दू की साहित्यिक पत्रकारिता विशेषांक का लोकार्पण भी होगा।