लिस्ट में नाम कटने वालों के लिए मुलायम से करेंगे अखिलेश
महोबा: समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए 325 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने लखनऊ में ऐलान किया कि अभी 78 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा बाकी है। टिकट वितरण में शिवपाल यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीच जारी खींचतान में चाचा का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। अखिलेश को नापसंद नेताओं को सपा ने टिकट दिए हैं। जैसे- मोहम्मदाबाद से दागी सिगबतुल्ला अंसारी और कानपुर कैंट से अतीक अहमद को टिकट दिया गया है। अखिलेश ने दोनों के टिकट का विरोध किया था। अखिलेश सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति और नारद राय को भी टिकट मिला है। अखिलेश द्वारा बर्खास्त किए गए मंत्री राजकिशोर को भी सपा का टिकट मिल गया है। अखिलेश ने भ्रष्टाचार के आरोपों पर प्रजापति, राय और राजकिशोर को मंत्रिमंडल से हटा दिया था। सूची सामने आने के बाद अख्ािलेश ने बुंदेलखंड में पत्रकारों से कहा, ”सूची में जिनका नाम कटा, उनके लिए फिर से नेताजी (मुलायम) से बात करेंगे।” सीएम ने कहा कि ”अगर बुंदेलखंड की जनता कहे तो चुनाव लड़ने को तैयार हूं, अपने किए काम के बल पर फिर सरकार बनाएंगे।”
प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव के 175 उम्मीवारों को टिकट दिए जाने के बाद सीएम अखिलेश यादव ने भी अपनी लिस्ट मुलायम सिंह यादव को सौंपी थी। इस लिस्ट में दागियों समेत दो दर्जन प्रत्याशियों नाम काट दिया गया था। बता दें कि अखिलेश द्वारा उम्मीदवारों की लिस्ट सौंपे जाने पर शिवपाल यादव ने ऐतराज जताया था। इस बाबत मंगलवार को शिवपाल यादव, आजम खान, राज्यसभा सदस्य बेनी प्रसाद वर्मा और अतीक अहमद ने मुलायम सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की थी।