सुलतानपुर। भाजपा सांसद वरुण गांधी ने बुधवार को सुलतानपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में पहेलियों भरी बातें की। वरुण गांधी ने कहा कि ताकत का विकेंद्रीकरण होना चाहिए। ताकत एक जगह सिमट कर नहीं रहनी चाहिए। वरुण गांधी ने अपने भाषण में न तो पीएम का जिक्र किया, न सरकार की उपलब्धियों
का। न नोटबंदी का और न कालेधन के खिलाफ मुहिम का। कहा जा रहा है कि यूपी चुनाव में अपेक्षित महत्व न मिलने से वरुण गांधी नाराज चल रहे हैं। अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे वरुण ने कई योजनाओं का लोकार्पण और उद्घाटन
किया।

इस दौरान उन्होंने न तो नोटबंदी से उपजी समस्याओं के निवारण पर कुछ कहा और न ही सरकार की नीतियों पर भी कुछ बोलना उचित समझा। अपने भाषण में
उन्होंने खुद को ही केंद्रित रखा, सिर्फ और सिर्फ अपनी सोच की ही बात करते रहे। वरुण गांधी अपने संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने सबसे पहले इसौली विधानसभा के अलीगंज में सांसद निधि से 72 लाख रुपए से बनने वाली 11 सड़को का लोकार्पण किया। उसके बाद सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन से चांदा हॉल्ट स्टेशन का शुभारंभ और सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर लगी दो वाटर वेंडिंग मशीन की भी शुरुआत की। नगर क्षेत्र में लगी 3 हाई मास्ट लाइटों और नगर में बनी 5 सड़कों का लोकार्पण भी किया गया। फिर वरुण ने नगर के पांचों पीरन में बन रहे बाध मंडी के गोदाम का शिलान्यास किया। इस दौरान सूरापुर में पौराणिक विजेथुआ महाबीरन धाम पहुंच कर वहां अतिथि गृह का उद्घाटन किया और दर्शन किया।

ढाई मिनट में कार्यक्रम निपटा कर दिया करोड़ों की सौगात और लौटे गए’

यूपी में 265 के टारगेट को छूने के लिए पीएम मोदी के मंत्री, सांसद, विधायक और कार्यकर्ताओं से भले ही सरकार की योजनाओं और नोटबंदी के फायदे बताए जानें की मंशा रखते हो लेकिन यहां अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे सांसद वरुण गांधी की मंशा अलग है। बुधवार को यहां सड़कों के लोकार्पण,वाटर वेंडिंग मशीन का शुभारंभ और बाधमंडी के गोदाम का उद्घाटन करते हुए अपने तीन कार्यक्रमों को बस डेढ़ से से ढाई मिनट बोलकर समेट दिया।

’राहुल के रूप में दिखे वरुण’

वरुण गांधी ने यहाँ कुछ हद तक राहुल गांधी का रूप अपनाते हुए कहा आपका आर्शीवाद मेरे लिए संजीवनी से कम नही। मैं इस क्षेत्र से बेहद प्यार करता हूं। हमेशा जब आऊँगा तो प्रयास करूंगा क्षेत्र को कुछ देकर जाऊ