आदित्य यादव फिर बने पीसीएफ के सभापति
लखनऊ: यू0पी0कोआपरेटिव फेडरेशन लि0, 32 स्टेशन रोड लखनऊ की प्रबन्ध कमेटी का निर्वाचन 27 दिसम्बर, को सम्पन्न हुआ तथा आज 27 दिसम्बर, 2016 को हुये निर्वाचन में आदित्य यादव को निर्वाचन अधिकारी द्वारा पीसीएफ का निर्विरोध सभापति निर्वाचित घोषित किया गया। पीसीएफ प्रबन्ध कमेटी में मेरठ मण्डल से जितेन्द्र यादव, झांसी मण्डल से घनश्याम अनुरागी, वाराणसी मण्डल से विजय शंकर राय, गोरखपुर मण्डल से घनश्याम यादव एवं ज्ञानेन्द्र सिंह, लखनऊ मण्डल से डा0 रश्मि यादव एवं अशोक सिंह, आगरा मण्डल से सुघर सिंह, कानपुर मण्डल से मोहन कुमार यादव, मुरादाबाद मण्डल से अंजली , बरेली मण्डल से लक्ष्मी देवी यादव, फैजाबाद मण्डल से जितेन्द्र यादव एवं इलाहाबाद मण्डल से सुघर सिंह को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। आदित्य यादव सभापति, पीसीएफ एवं प्रबन्ध कमेटी के अन्य सदस्यों को इफको, कृभको, नेफेड एवं अन्य संस्थाओं में प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। निर्वाचन के पष्चात् श्री आदित्य यादव द्वारा पीसीएफ के सभापति के रूप में पदभार ग्रहण किया। इस प्रकार श्री आदित्य यादव पुनः पीसीएफ के निर्विरोध सभापति निर्वाचित हुए।
श्री यादव ने अपने सम्बोधन में पीसीएफ को व्यवसायिक उन्नति के पथ पर पहुॅचाने का आश्वासन दिया तथा पीसीएफ के व्यवसायिक कार्यो के सुचारू रूप से एवं त्वरित गति से संचालन हेतु प्रबन्ध कमेटी के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों, प्रबन्ध निदेशक एवं पीसीएफ के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों की सहयोग की अपेक्षा की। पीसीएफ के सफल एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन के लिए मा0 सभापति महोदय ने निर्वाचन अधिकारी, पीसीएफ के सदस्यगणों एवं पीसीएफ के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों तथा उपस्थित सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। साथ ही श्री आदित्य यादव की अध्यक्षता में प्रबन्ध कमेटी की बैठक भी आहूत हुयी, जिसमें प्रबन्ध कमेटी के सभी सदस्यों द्वारा मा0 सभापति महोदय का हार्दिक स्वागत किया गया तथा पीसीएफ के व्यवसायों के सम्बन्ध में चर्चा की गयी।