500, 1000 के 10 से ज्यादा पुराने नोट मिले तो खैर नहीं
मोदी सरकार लेगी पांच गुना जुर्माना, बनेगा नया कानून
नई दिल्ली; केंद्र सरकार ऐसा कानून लाने की सोच रही है जिसके तहत प्रतिबंधित नोट (500, 1000 रुपए) रखने पर सजा का प्रावधान होगा। इसके तहत पुराने नोटों में 10,000 रुपए से ज्यादा रकम रखने, ट्रांसफर करने या पाने पर सजा दी जाएगी। एक व्यक्ति 500 और 1000 रुपए के अधिकतम 10 नोट अपने पास रख सकेगा। एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि इस संबंध में एक अध्यादेश 30 दिसंबर से पहले लाया जा सकता है। हालांकि अभी सजा फाइनल नहीं की गई है, मगर कम से कम 50,000 रुपए या मिली रकम का पांच गुना बतौर जुर्माना लिया जा सकता है। पेनाल्टी से जुड़े मामलों पर निर्णय म्यूनिसिपल मजिस्ट्रेट स्तर का अध्ािकारी करेगा। इस अध्यादेश में रिजर्व बैंक के सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की सिफारिशें भी शामिल होंगी। 30 दिसंबर के बाद प्रतिबंधित नोट सिर्फ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में ही जमा कराए जा सकेंगे। इसके लिए एक ग्रेस पीरियड का ऐलान बाद में किया जाएगा।