सुरक्षा घेरे से निकल अपनी पहचान साबित करना चाहते हैं अखिलेश
बुंदेलखंड की महोबा और बबीना सीटों से चुनाव लड़ने की जताई इच्छा
लखनऊ: आगामी विधानसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव दो सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं। अखिलेश ने बुंदेलखंड की दो सीटों महोबा और बबीना से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। अभी निर्णय क्या होगा ये तो आगे तय होगा, लेकिन सपा के लिए जो सुरक्षित सीटें मानी जाती हैं वहां से अब अखिलेश यादव बाहर निकलना चाहते हैं।
इटावा, मैनपुरी, कन्नौज, फर्रुखाबाद को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है। बेहद आसानी से सपा इन सीटों से चुनाव जीत लेती है, लेकिन अब अखिलेश यादव की ये कोशिश है कि वो इस परंपरा को तोड़ें इसलिए उन्होंने इन दो सीटों से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। मुलायम सिंह यादव से कहा है कि अगर उनको चुनाव लड़ने के लिए कहा जाता है तो वो महोबा और बबीना से चुनाव लड़ना चाहेंगे।
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 403 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट मुलायम सिंह यादव को सौंपी है। इनमें वो 175 सीटें भी शामिल हैं जिन पर शिवपाल यादव पहले ही उम्मीदवार घोषित कर चुके हैं।