मोदी के बगल में न बैठ सके उद्धव
मुंबई: मुंबई में महानगरपालिका चुनावों से एक दिन, एक मंच से एक घंटे के अंदर एक लाख करोड़ रुपये की योजनाओं का ऐलान हुआ. सारी परियोजनाओं की आधारशिला खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी. इस मौके पर इनकार-इकरार के बाद मंच पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आए लेकिन उन्हें प्रधानमंत्री के बगल वाली कुर्सी फिर भी नहीं मिल पाई.
मजेदार बात यह है कि शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे की पीएम मोदी के बगल में बैठन की जिद को महाराष्ट्र सरकार ने मान लिया था. इतना ही नहीं, महाराष्ट्र के दो मंत्रियों ने विगत बुधवार को दोपहर में उद्धव ठाकरे के घर जाकर प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शरीक होने का आधिकारिक निमंत्रण दिया था. लेकिन महाराष्ट्र सरकार अपना वादा के पूरा नहीं कर पाई.