दादा मियाँ के उर्स में श्रद्धालुओं की भारी भीड़
डीम लखनऊ ने दी हाज़री दी, चादर चढ़ाई
हज़रत ख्वाज़ा मोहम्मद नबी रज़ा शाह अलमारूफ दादा मियाँ र0 अ0 के 109 वें उर्स के दूसरे दिन सुबह 6 बजे से कुरान ख्वानी का सिलसिला शुरू हो गया। जिसमें मदरसा कुदसिया के तलबा ने मदरसे के सदरे मुदर्रिस जनाब कारी मोहम्मद परवेज़ साहब के साथ कुरान ख्वानी पेश की और दारूल उलूम शाहे रज़ा के तलबा ने भी कारी मोहम्मद ज़रीफ जहाँगीरी के साथ कुरान ख्वानी की, कुरान ख्वानी में उर्स में आये हुये ज़ायरीन हज़रात ने भी कसीर तादाद में शिरक़त की उसके बाद दुआ ख्वानी हुई और नात शरीफ मनकबत और दुरूद व सलाम का नज़राना दादा मियाँ की बारगाह में पेश किया ।
आज शाम लखनउ के जिलाधिकारी सतेन्द्र सिंह यादव ने परम्परा अनुसार मज़ार शरीफ पर दरगाह शरीफ के सज्जादा नशीन हज़रत ख्वाज़ा मोहम्मद सबाहत हसन शाह के साथ चादर पेश की। डी एम साहब ने चादर से पहले कव्वाली भी सुनी फिर देश के कौने-कौने से आए हुए महमानों के साथ दरगाह शरीफ पर चादर पेश की। इनके अलावा शहर अन्य अधिकारी गण भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि यहाँ आकर शान्ति प्राप्त होती है और आपसी भाई चारे को बढ़ावा मिलता है। चादर शरीफ में कैलाश बाबू, संजय दयाल, इनायत उल्लाह खां, इशरार अली, जुनैद आलम व इनके अलावा बनारस , बरेली, कलकत्ता, बम्बई, गोवा आदि स्थानों से आए हुए लोगों ने शिरकत की।