नोटबंदी गरीबों पर फायर बॉम्बिंग है
गाजी, गौतम की धरती पर राहुल ने किया ज़ोरदार हमला
रमेश चंद्र गुप्ता
बहराइच। आज कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपनी जनआका्रेश रैली को सम्बोधित करने के लिए बहराइच के गेंदघर मैदान में लखनऊ से बाईरोड आये। उन्होने अपने इस सम्बोधन में कहा कि गाजी और गौतम की धरती पर में मुझे आकर बहुत खुशी हो रही है मदारी पासी और एकता आन्दोलन की कर्मभूमि को मेरा नमस्कार स्वतन्त्रता सेनानी पंडित भगवानदीन वैद्य की कर्म भूमि मे आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है कल मैने गुजरात मे प्रधानमंत्री से दो तीन सवाल पूछे भ्रष्टाचार के बारे में सवाल के जवाब तो नही दिये मगर जो सवाल पुछ रहा था उसका मजाक उडाया ऐसे ही एक समय गालिब जी का मजाक उडाया गया था उनके शब्दों से मै जवाब देना चाहता हू।
‘‘हर एक बात से कहते हो कि तू क्या है, तुम्ही कहो ये अंदाजे गुप्तगू क्या है’’
उन्होने अपने भाषण के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तिखा प्रहार करते हुए कहा कि नोटबन्दी के नाम पर देश के 99 प्रतिशत गरीब व ईमानदार लोगों का खून चूसा गया है और अमिरों कसे सीचा है नोटबन्दी के कारण लोगों और किसानों की जान जा रही है उन्होने मोदी सरकार को किसान व गरीब विरोधी भी कहा उन्होने कहा कालाधन खत्म करने के नाम पर अमीरों को फायदा पहुंचा रहे है हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी सरकार के नोटबन्दी का फैसला गरीब और मजदूर के खिलाफ है और मोदी सरकार ने इस फैसले से गरीबों को तबह करने का काम किया है राहुल गांधी ने कहा कि गरीबों व किसानों के पास जो धन है वह काला धन नही है मोदी सरकार के इस फैसले से अमीरों को लाभ पहुच रहा है राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार नोटबन्दी के फैसले को कालाधन पर सर्जिकल स्ट्राईक का नाम दे रही है जबकि यह फैसला सर्जिकल स्ट्राईक नही गरीबो पर फायर बाॅम्बिंग है और इस फायर बाॅम्बिंग से गरीब तबाह हो रहे है।
राहुल ने कहा कि पीएम के इस फैसले से उद्योग धन्धे, छोटे, बड़े, मझोले, आदि सभी तबाह हो गये है जहां पर गरीब जनता काम कर रही थी उनकों काम मिलना बन्द हो गया तो मजबूरन मजदूर लौटने लगे है मै यह कहना चाहता कि कांग्रेस पार्टी हिन्दुस्तान से भ्रष्टाचार को मिटाना चाहती है हटाना चाहती अगर एनडीए की सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई भी कदम उठाये छोटा से छोटा कदम बड़ा कदम कांग्रेस पार्टी उनको पूरा समर्थन देगी। मोदी कह रहे हे कि बैंक की लाइन में चोर खडे हुए है आज लाइन के सामने मैने लोग देखा सौ से दौ सौ लोगो की लाइन थी मोदी जी वे चोर नही थे वो हिन्दुस्तान के गरीब व इमानदार लोग खडे हुए है पर मोदी जी उस लाइन में मुझे एक अमिर व्यक्ति नही दिखाई दिया उस लाइन में मुझे एक सूटबूट वाला नही दिखाई दिया वो लोग आपके जहाज में दिखाई देते है आपके साथ चीन जाते है जापान जाते अमरिका जाते है मगर बैंक सामने पूरे हिन्दुस्तान में वो लोग नही दिखाई देगें वो लोग बैंक के पीछे दिखाई देगें। पिछले ढाई साल से मोदी जी ने गरीबो ंपर आक्रमण किया है तीस दिन की यात्रा किसानों के लिए हमने कांगे्रस पार्टी उत्तर प्रदेश ने की हिन्दुस्तान के किसान ने मोदी जी से सिर्फ तीन चीजे मांगी कर्जामाफ, बिजली में लाभ, अनाज के लिए सब्जी के सही दाम, एक लाख चालीस हजार करोड़ रूपया मोदी ने पन्द्रह उद्योगपतियों का मार दिया पिछले ढाई साल में हमने उनसे कहा हर रोज हिन्दुस्तान किसान आत्महत्या कर रहा है उसको आप सही दाम दिलवायीए। बिजली सही दाम पर दिलवाईये मोदी ने एक शब्द नही कहा। आपने देश को दो भागो में बाटने का काम किया है एक तरफ एक प्रतिशत सुपर रिच लोग, सबसे अमिर लोग दूसरी तरफ 99 प्रतिशत हिन्दुस्तान के ईमानदार लोग पिछले ढाई साल में आप जिस सरकार की पालिसी में हिन्दुस्तान के एक प्रतिशत अमिर लोगो को हिन्दुस्तान का 60 प्रतिशत धन पकड़ा दिया है पचास परिवारों को आपने हिन्दुस्तान के धन का सबसे बड़ा भाग पकड़ा दिया है यह सूटबूट सरकार की सच्चाई कालाधन क्या है और कहा है किसके पास है कालाधन हिन्दुस्तान के एक प्रतिशत अमिर लोगो के पास है कालाधन उन पचास परिवारों के पास है कालाधन उन हिन्दुस्तान के उन 99 प्रतिशत ईमानदार लोगो के पास नही है हिन्दुस्तान का 94 प्रतिशत धन सोने में स्वीच बैंक में और रियलस्टेट में रखा जाता है इस रैली के दौरान डा0 पीएल पुनिया राजबब्बर जूबेर खान प्रकाश जोशी भारती प्रसाद चैधरी चन्द्रशेखर सिंह रिजवान जाहिर बीएन माधूरी कमल किशोर कमाण्डो वारिस अली रामजियावन अली अकबर तरुन पटेल ज्ञानेन्द्र प्रताप शेख जाकरिया दीपक पाठक आनादी मिश्रा रवि श्रीवास्तव दीनानाथ पाण्डेय सुखदेव सिंह आदि हजारों की संख्या में कार्यकर्ता व आमजन समूह उपस्थित रहे।