राजनीति के मैदान पर गेंदबाज़ी करेंगे हरभजन, कांग्रेस का पकड़ेंगे हाथ
नई दिल्ली: टीम इंडिया के क्रिकेटर हरभजन सिंह अब राजनीति के मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. खबरों के मुताबिक वे जल्द ही कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं. भज्जी के नाम से लोकप्रिय हरभजन काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, हरभजन को कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव में जालंधर से चुनाव मैदान में उतार सकती है. उनके हाल में पंजाब से कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के संपर्क में होने की खबरें हैं.
गौरतलब है कि हरभजन ने अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से टीम इंडिया को कई यादगार जीतें दिलाई हैं, इसमें वर्ष 2001 में स्टीव वॉ की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 2-1 की टेस्ट सीरीज जीत शामिल हैं. 36 साल के हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के लिए अंतिम इंटरनेशनल मैच मार्च 2016 में टी20 के रूप में यूएई के खिलाफ खेला था. 103 टेस्ट मैचों में 32.46 के औसत से 417 और 236 वनडे मैचों में 33.35 के औसत से 269 विकेट भज्जी के नाम पर दर्ज हैं. 28 टी 20 मैचों में भी पंजाब का यह गेंदबाज 25 विकेट ले चुका है.