रोज़ बैंक जाने वाला संदेह के घेरे में: जेटली
नई दिल्ली: वित्तमंत्री अरुण जेटली कहा है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के पास पर्याप्त कैश है. यह पर्याप्त नकदी सिर्फ 30 दिसंबर तक के लिए नहीं है बल्कि इस तारीख के बाद भी इस बाबत कोई कमी नहीं होगी. जेटली ने विमुद्रीकरण से जुड़े मसलों पर मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तस्वीर साफ की और कुछ महत्वपूर्ण ऐलान किए. उन्होंने कहा कि एक ही बार में 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट जमा करवाएं. कोई व्यक्ति प्रतिदिन नोट जमा करवाने जाता है तो शक पैदा होता है.