गैंगरेप व हत्याकांड: शव रखकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, एसओ के वाहन पर पथराव
सुलतानपुर। किशोरी से गैंगरेप के बाद जहर पिलाकर मौत के घाट उतारने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। दूसरे दिन शव के पोस्टमार्टम के बाद हजारों लोगो ने एसओ के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस जीप पहुंची तो ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर एसओ को भगा दिया। स्थिति नियंत्रण के लिए कई थानो की पुलिस फोर्स बुलाई गयी है।
गौरतलब है कि शनिवार की देर शाम पीपरपुर थाना क्षेत्र के नगर डीह गांव के रहने वाले पति-पत्नी खेत की सिंचाई कर रहे थे। घर से उनकी 16 वर्षीय बेटी गीता (काल्पनिक नाम) खेत की तरफ जा रही थी। रास्ते में उसे गांव के ही सूरज पांडेय समेत तीन लोग मिल गये थे। जबरन उसे टयूबेल में उठा ले जाने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया था। गैंगरेप के बाद तीनो ने उसे ज़हर पिला दिया था। किसी तरह वह खेत में अपनी मॉ के पास पहुंची थी और आपबीती बताई थी। मुकदमा दर्ज कराने के लिए जब माता-पिता उसे थाने पर लेकर पहुंंचे तो एसओ ने डाटकर सभी को थाने से भगा दिया था। इसी दौरान गीता की हालत और बिगड़ने लगी थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी। इसके पहले मजिस्ट्रेट ने गीता का बयान दर्ज कर लिया था। परिजनों का आरोप है कि सूरज पांडेय आदि ने गैंगरेप के बाद ज़हर पिलाया है। मौत की खबर पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और आरोपियों के घर तोड़फोड़ किया था। दूसरे दिन सोमवार की
शाम परिजन जब शव लेकर गांव पहुंचे तो लोगो का आक्रोश बढ़ गया। दुर्गापुर-अमेठी मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। एसओ भरत उपाध्याय जब मौके पर पहुंचे तो भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। मौके की नजाकत भाप एसओ भाग निकले। एसपी सन्तोष सिंह ने बताया कि स्थिति पर काबू पाने के लिए कई थानो की पुलिस फोर्स भेजी जा रही है। आरोपी सूरज पांडेय को गिरफतार कर लिया गया है।