मुसलमानों को सपा सरकार ने 400 से अधिक ज़ख्म दिए: माया
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश की सपा सरकार पर धार्मिक अल्पसंख्यकों, खासकर मुस्लिम समाज को 400 से अधिक छोटे-बड़े साम्प्रदायिक दंगों के गहरे ज़ख़्म देने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि सिर्फ सांकेतिक तौर पर ‘अल्पसंख्यक अधिकार दिवस’ मनाने से इन वर्गों के लोगों का भला होने वाला नहीं है।
मायावती ने यहाँ जारी एक बयान में कहा कि प्रदेश की सपा सरकार के कार्यकाल में मुजफ्फरनगर फसाद समेत 400 से अधिक साम्प्रदायिक दंगे करवाकर अल्पसंख्यकों को गहरे जख्म देने वाली सपा सरकार को उसी तरह याद किया जाएगा जैसे भाजपा को विवादित ढांचा विध्वंस के लिये और कांग्रेस पार्टी को मुरादाबाद, हाशिमपुरा-मलियाना, भागलपुर, भिवण्डी आदि साम्प्रदायिक दंगों के लिये याद किया जाता है।
उन्होंने कहा कि सिर्फ बसपा के शासनकालों में ही प्रदेश दंगा-मुक्त रहा और सर्वसमाज के लोगों के जानमाल व मज़हब एवं उनके धार्मिक स्थल सुरक्षित रहे हैं। मायावती ने कहा कि बसपा सरकार का रिकार्ड खासकर अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था के साथ-साथ पीड़ित लोगों को त्वरित न्याय दिलाने के मामले में काफी अच्छा रहा है।