उत्तराखंड में जुमे की नमाज के लिए मिलेगा 90 मिनट का ब्रेक
देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने विधानसभा चुनावों से ठीक पहले मुस्लिम सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। हरीश रावत सरकार ने जुमे की नमाज के लिए मुस्लिम कर्मचारियों को 90 मिनट का ब्रेक देने का फैसला किया है।रावत कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को पास कर दिया है।
शनिवार को हुए अहम बैठक में हरीश रावत की मौजूदगी में कैबिनेट ने ये फैसला किया। सरकार ने फैसले को तुरंत लागू करने की बात कही। सरकार के इस फैसले के बाद मुस्लिम कर्मचारी हर शुक्रवार को जुमे की नमाज के लिए 90 मिनट का ब्रेक ले सकेंगे।
इसके अलावा कैबिनेट ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात देते हुए उन्हें नए साल से 7वें वेतन आयोग का लाभ देने का फैसला किया है।