बिपिन रावत नए थलसेनाध्यक्ष, बीएस धनोआ एयरफॉर्स के नए प्रमुख
नई दिल्ली: ले. जनरल बिपिन रावत नए थलसेनाध्यक्ष, एयर मार्शल बीएस धनोआ एयरफॉर्स के नए प्रमुखलेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत नए थलसेनाध्यक्ष होंगे।लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत नए थलसेनाध्यक्ष होंगे। वे जनरल दलबीर सिंह की जगह लेंगे। रावत एक जनवरी से पद संभालेंगे। वे 11 गोरखा राइफल्स की 5वीं बटालियन से आते हैं। वर्तमान में वे आर्मी स्टाफ के वाइस चीफ थे। वहीं एयर मार्शल बीएस धनोआ एयर स्टाफ के नए प्रमुख होंगे। थल सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरुप राहा, दोनों इसी साल 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। सेना के नए प्रमुख पद के लिए पूर्वी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीण बख्शी और दक्षिणी कमान के पीएम हरीज भी दौड़ में थे।
सेना और वायुसेना के नए प्रमुखों का एलान पूर्व सेनाध्यक्ष और वायुसेना प्रमुख के रिटायर से ठीक 14 दिन पहले हुआ है। अभी तक प्रथा रही है कि सैन्य प्रमुखों के नाम उनके पूर्ववर्ती से रिटायर होने के दो महीने पहले ही घोषित कर दिए जाते हैं। लेकिन केंद्र की मौजूदा सरकार ने पिछले साल नौसेना प्रमुख के नाम का एलान करने में यह रिवाज तोड़ा और सिर्फ तीन सप्ताह पहले सुनील लांबा का नाम घोषित किया। पिछले साल 31 मई को एडमिरल आरके धवन रिटायर हुए थे।