सोने के भाव 10 महीने के सबसे निचले स्तर पर
नई दिल्ली: सोने की कीमतों में गिरावट जारी है. लगातार दूसरे दिन सोने की कीमतों में तेज गिरावट देखी गई. सोने में गुरुवार के मुकाबले 500 रुपए गिरावट आई और यह 28 हजार रुपए प्रति ग्राम से नीचे के स्तर पर चला गया. शुक्रवार को सोने के दाम 10 महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए और यह प्रति 10 ग्राम 27,750 रुपए के स्तर पर आ गए.
काले धन की धरपकड़ और रोकथाम के लिए 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 रुपए और 1000 रुपए के नोटों को बैन कर दिए जाने के बाद बाजार में नकदी संकट कायम है. विमुद्रीकरम के बाद कैश क्रंच के बाबत लोग सोने की खरीददारी भी कम कर रहे हैं और यही वजह है कि ज्वैलर्स द्वारा भी घरेलू बाजार में सोने की मांग कम होने के चलते सोना कम ही खरीदकर दुकानों पर रखा जा रहा है.
बता दें कि सिर्फ सोने ही नहीं बल्कि चांदी के दामों में भी गिरावट आई है और यह 40 हजार प्रति किलो से नीचे आ गया है. यह 1350 रुपए की गिरावट के साथ 39,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गया है. दरअसल औद्योगिक यूनिट्स और सिक्का बनाने वाली फर्मों द्वारा चांदी की मांग में कमी का यह असर है.
ट्रेडर्स का कहना है कि बाजार में सेंटिमेंट ही कमजोर है और ग्लोबल ट्रेंड में कमजोरी के दौर का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा है. दरअसल फेड रिजर्व के ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेतों के बीच यह कमी देखी गई है, जबकि पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि ये बढ़ोतरी फिलहाल नहीं होगी.
वहीं, वैश्विक स्तर पर गोल्ड की कीमत 1.26 फीसदी गिर गई है और न्यूयॉर्क में गुरुवार के कारोबारो में यह प्रति औंस 1,128.20 अमेरिका डॉलर पर आ गया है. जबकि, सिल्वर के रेट में 5.06 फीसदी की गिरावट है और यह प्रति औंस 15.95 अमेरिकी डॉलर पर आ गया है.
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्ध सोने की कीमतों में 500-500 रुपए की कमजोरी देखी गई. यह क्रमश: 27,750 रुपए और 27,600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर देखा गया. बता दें कि इससे पहले 6 फरवरी को यह 27,700 रुपए पर बंद हुआ था.
सॉवरेन गोल्ड हालांकि प्रति 8 ग्राम पर अछूता रहा. इसकी कीमत 24,000 रही. वहीं, चांदी में 1350 रुपए की गिरावट आई. यह प्रति किलोग्राम पर 39,600 रुपए हो गया. सोने के सिक्के के रेट्स भी गिरे और यह 1000 रुपए तक घट गए.