एसबीआई के एटीएम से निकला 2000 रुपए का जाली नोट
सीतामढ़ी: डुमरा पुलिस केन्द्र समीप एसबीआई के एटीएम से दो हजार रुपये का जाली नोट मिलने का मामला सामने आया है। इससे रुपये निकालने वालों में भय का माहौल हो गया है। शिकायत पर बैंक प्रबंधन ने तत्काल एटीएम में ताला जड़ दिया।
लगमा गांव निवासी पंकज कुमार ने भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक को आवेदन देकर जाली नोट निकलने की शिकायत की व उचित कार्रवाई की मांग करते हुए नोट बदलने की गुहार लगाई है। मुख्य प्रबंधक को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि 11 दिसंबर की दोपहर करीब तीन बजे उसने सिमरा स्थित एसबीआई के एटीएम से दो हजार रुपये की निकासी किये। दो हजार रुपये (जिसका सिरियल नम्बर 6एडब्लू84314) नोट जाली निकला। वह नोट किसी अन्य दो हजार रुपये के नोट का कम्प्यूटर से कलर स्कैन किया गया था। आवेदन के साथ-साथ निकासी पर्ची की छाया प्रति, जाली नोट की छाया प्रति व पासबुक की छाया प्रति संलग्न की है। पंकज ने बताया कि 11 दिसबंर से दो दिन बैंक बंद रहने के कारण शिकायत दर्ज नहीं कराए। बैंक खुलने के बाद उसने जाली नोट निकलने की शिकायत की। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक सुधांशु कुमार राव ने कहा कि प्रथमदृष्टया मामला फर्जी प्रतीत होता है। एटीएम बंद कराते हुए इसकी सूचना रुपये डालने वाले कस्टोडियन को दी गई है। दोषियों पर कार्रवाई होगी।