जूनियर विश्व कप हॉकी: क़्वार्टर फाइनल में स्पेन से मिल सकती है भारत को ज़ोरदार टक्कर
लखनऊ: अक्षदीप नाथ के नाबाद २०४ और हिमाशु असनोरा के १८२ रनों की धुआंधार पारियों की बदौलत एलडीए कोचिंग सेंटर ने NDBG की टीम को २७५ रनों के विशाल अंतर से पराजित किया।
नफीसा बानो अनवारी मेमोरियल प्राइज मनी क्रिकेट प्रतियोगिता में आज एलडीए स्टेडियम पर टॉस जीतकर एलडीएसीसी ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और निर्धारित ३५ ओवरों में एक विकेट पर 413 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया । हिमांशु असनोरा और अक्षदीप नाथ ने NDBG के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई करते हुए ३९३ रनों की साझेदारी की । अक्षदीप नाथ ने १०८ गेंदों में ३२ चौकों और ३ छक्कों की मदद से नाबाद २०४ रनों की पारी खेली । हिमांशु असनोरा अपने दोहरे शतक से १८ रन पहले आउट हो गए , असनोरा ने १९ चौके और ९ छक्के लगाए ।
जवाब में NDBG की टीम २५ ओवरों में सिर्फ १३८ रन ही बना सकी । NDBG के करन उपाध्याय ४९ और रजत सिंह ने ४२ रनों की परियां खेलीं , इसके अतिरिक्त कोई भी बल्लेबाज़ एलडीएसीसी के गेंदबाजों का ढंग से सामना नहीं कर सका। अक्षदीप नाथ १४ रन देकर ४ विकेट प्राप्त किये , प्रियांशु आनंद ४३ रन देकर तीन विकेट चटकाए, सूरज रावत को दो विकेट मिले।