आरबीआई अधिकारी भी नोटों की दलाली में शामिल, गिरफ्तार
नई दिल्ली: सीबीआई ने बेंगलुरु में दो अन्य लोगों के साथ आरबीआई के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि सीबीआई ने इनके पास से 17 लाख रुपये कैश भी बरामद किया है.
जानकारी के अनुसार के माइकल जो कि आरबीआई बेंगुलुर में सीनियर स्पेशल असिसटेंट के पद पर तैनात हैं को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ये लोग दलालों के साथ मिलकर कालाधन के सफेद करने के काम में लगे थे. सीबीआई ने इन लोगों को स्टेट बैंक ऑफ मैसूर में करीब 1.5 करोड़ रुपये के लेन-देन के मामले में गिरफ्तार किया है.
उल्लेखनीय है कि पिछले एक महीने में नोटबंदी के बाद से बैंक और दलालों की मिली भगत से बंद हुए नोट को नए नोटों में बदलने का काम जारी है और आए दिन पुलिस ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ कर रही है.