जनार्दन रेड्डी का करीबी अधिकारी को गिरफ्तार
बेंगलुरू: कर्नाटक की मांड्या पुलिस ने एक विशेष भूमि अधिग्रहण अधिकारी की कथित खुदकुशी के सिलसिले में एक अधिकारी और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया, जिसका नाम ड्राइवर के सुसाइड नोट में दर्ज था. रमेश के सी ने छह दिसंबर को मांड्या जिले के मद्दुर में जहर खाकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी. उसने अपने सुसाइड नोट में बेंगलुरु के विशेष भूमि अधिग्रहण अधिकारी भीमा नायक के कथित गैर-कानूनी कार्यों का खुलाया किया था और अधिकारी और उनके निजी ड्राइवर मोहम्मद को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया था.
रमेश ने साथ ही आरोप लगाया था कि उसके जीवन को खतरा था क्योंकि वह अधिकारी के सभी कथित गैर-कानूनी कार्यों के बारे में जानता था. साथ ही उसे इस बात की भी जानकारी थी कि नायक ने किस प्रकार खनन कारोबारी जी जनार्दन रेड्डी की बेटी की शादी के लिए हाल ही में रूपये बदलवाए थे. पुलिस ने यहां बताया, ‘मांड्या पुलिस के दल ने भीमा नायक और मोहम्मद को आज एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार कर लिया.’ सुसाइड नोट में साथ ही इस बात का दावा किया गया है कि नायक की मदद से रेड्डी ने अपनी बेटी की शादी के लिए 100 करोड़ रूपये को सफेद धन में बदलवाया. मांड्या पुलिस ने रमेश की खुदकुशी के मामले की जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया है. आपराधिक जांच विभाग भी मामले की जांच कर रहा है.