गुजरात में कार से मिले 76 लाख रुपये के नए नोट
सूरत: महाराष्ट्र से गुजरात पहुंची एक कार नोटों से भरी मिली. सिर्फ कैश नहीं, बल्कि उसमें 2,000 रुपये के नए नोट बरामद हुए. पुलिस ने सूरत में 76 लाख रुपये की कीमत के नोट बरामद किए.
इस होंडा कार में चार यात्री सवार थे, जिनमें तीन पुरुष और एक महिला थी. इनसे पूछताछ की जा रही है.
पुलिस का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ लोग कार संख्या एमएच-15 इपी 4455 से बड़े अमाउंट में नई करेंसी लेकर सचिन जीआईडीसी इलाके में आ रहे हैं. पुलिस ने इस कार के आते ही इसमेें सवार लोगों को हिरासत में ले लिया था. पूछताछ के दौरान ये लोग इन 76 लाख रुपयों को लेकर कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दे पाए, इसलिए इन्हें गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है.
सूरत में बरामद हुई नकदी भारी रकम लगती है, लेकिन गुरुवार को चेन्नई में मिले 106 करोड़ की तुलना में यह रकम काफी छोटी है. इसमें 10 करोड़ के नए नोट थे. गौरतलब है कि कल यानी गुरुवार को आयकर अधिकारियों ने चेन्नई में कई स्थानों पर छापेमारी की थी. इसमें 500 और 1,000 रुपये के बंद हो चुके पुराने नोट मिले थे. आठ अलग-अलग स्थानों पर चलाए गए तलाशी अभियान में 125 किलो सोना भी मिला था.