मुख्यमंत्री ने दिए अलाव व्यवस्था और कम्बल वितरित कराने के निर्देश
लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भीषण ठण्ड एवं शीत लहर को देखते हुए गरीबों और निराश्रितों को राहत पहुंचाने के लिए सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था करने और जरूरतमन्दों को कम्बल वितरित कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही, उन्होंने जिलाधिकारियों को आवश्यकतानुसार अस्थायी सेल्टर संचालित करने के निर्देश भी दिए है, जिससे शीत लहर के दौरान निराश्रित एवं भवनहीनों को असुविधा न हो। उन्होंने आगाह किया है कि राहत कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में सभी जिलों को शीत लहर से बचाव के लिए पर्याप्त धनराशि पहले ही उपलब्ध करायी जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों से यह भी अपेक्षा की है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर जलाए जा रहे अलावों तथा निराश्रितों को उपलब्ध कराए गये सेल्टरों में दी जा रही सुविधा की जांच के लिए अधिकारियों की टीम गठित करें। श्री यादव ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को नगरीय क्षेत्रों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने तथा अस्पतालों में चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं, ताकि शीतलहर के चलते किसी भी प्रकार की कठिनाई जनता को न हो। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि कि अत्यधिक ठण्ड एवं शीतलहरी के कारण किसी की मृत्यु भोजन, वस्त्र, आश्रय एवं चिकित्सा सुविधा के अभाव में नहीं होनी चाहिए।