UP में ठंडक का क़हर, 9 मौतें
कोहरे से ट्रेन-विमान सेवा प्रभावित
लखनऊ: अचानक बढ़ी सर्दी ने पूरे यूपी को कंपा दिया। मंगलवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में लोग कड़ाके की सर्दी और कोहरे की चपेट में रहे। सर्दी ने मंगलवार को अगल-अलग स्थानों पर नौ लोगों की जान ले ली।
दिल्ली-फैजाबाद एक्सप्रेस के जनरल कोच में सफर कर रहे बाराबंकी के दरियाबाद निवासी देवीशरण (40) की ठंड लगने से मौत हो गई। मृतक के भाई से इसकी सूचना मिलने पर जीआरपी और आरपीएफ ने लखनऊ स्टेशन पर शव उतारा। पीलीभीत की बीसलपुर तहसील में मंगली प्रसाद (60) की भी सर्दी लगने से मौत हो गई।
कानपुर में सर्दी के कारण ब्रेन स्टोक के बाद दो महिलाओं ने दम तोड़ दिया। सर्दी लगने से महोबा रेलवे स्टेशन पर एक कर्मचारी की मौत हो गई। इटावा के बसरेहर और इकदिल में सर्दी से दो लोग मर गए। कन्नौज के तिर्वा में किसान व उन्नाव में एक किशोर की सर्दी लगने से जान गई।