बैंक की लाइन में लगे लोगों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां
मेहनौन। कैश की दिक्कत से लोगों की परेशानी अब बढती जा रही है। बुधवार को शहर के कई बैंकों में खाताधारकों की भीड़ बेकाबू होती दिखाई दी। इटियाथोक में सुबह भारतीय स्टेट बैंक के बाहर सिपाहियों ने परेशान लोगों पर थप्पड़ और लाठियां बरसाईं। लोगों की भीड़ के बीच दबा सिपाही इतना गुस्सा गया कि उसने बुजुर्ग लोगों को भी नहीं बख्शा।
सुबह अपने नियत समय से न खुलने से नाराज ग्राहकों का गुस्सा बढ़ गया। लोगों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया। बताया जाता है कि वहाँ ड्यूटी पर तैनात इटियाथोक कोतवाली के दो सिपाहियों ने लाइन में लगे लोगों के साथ बदसलूकी की। एक सिपाही ने लोगों पर थप्पड़ मारे तो दूसरे ने लाठियां बरसाईं। कुछ ऐसे ही हालात रगडगंज के इलाहाबाद बैंक के बाहर भी देखने को मिले। यहां भी समय से बैंक में काम शुरू न होने पर लोगों ने हंगामा किया।मनकापुर में भी कैश न मिलने पर जाम लगा दिया गया है। मैनेजर ने बैक बंद कर दिया है।