13 लाख करोड़ के बदले अबतक सिर्फ 40,000 करोड़ रुपये के नोट बदले गए
नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद सरकार के पास 13 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के पुराने नोट आ चुके हैं। सीएनबीसी-आवाज़ को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक इनमें से सिर्फ 33 फीसदी रकम ही सरकार ने लोगों के बीच बांटी हैं। बैंक और डाकखानों में कुल 40,000 करोड़ रुपये के नोट बदले गए हैं। ये आंकड़े 6 दिसंबर यानी कल शाम तक के हैं।
सूत्रों के मुताबिक नोटबंदी के बाद बैंक और डाकखानों में कुल 12.76 लाख करोड़ रुपये जमा हुए हैं। जमा रकम के अलावा बैंक और डाकखानों में कुल 40.48 लाख करोड़ रुपये बदले गए हैं। नोटबंदी बाद 13.17 लाख करोड़ रुपये कीमत के 500 और 1000 के पुराने नोट आ चुके हैं। नोटबंदी के बाद अब तक सरकार ने जमा रकम का सिर्फ 32.72 फीसदी रकम लोगों के बीच बांटा है। नोटबंदी के बाद सरकार ने कुल 4.31 लाख करोड़ रुपये लोगों के बीच बांटे हैं।
वहीं सूत्रों ने ये भी बताया कि रिजर्व बैंक और करेंसी चेस्ट मिलाकर कुल 1,17,509 करोड़ रुपये हैं, जबकि रिजर्व बैंक के पास 43,165 करोड़ रुपये के आसपास की रकम है। रिजर्व बैंक के पास 2000 के नोट के मुकाबले 500 के नोट सिर्फ 9 फीसदी हैं। रिजर्व बैंक के पास 3250 करोड़ रुपये की कीमत के 500 के नोट हैं, जबकि 36,213 करोड़ रुपये की कीमत के 2000 के नोट हैं।
करेंसी चेस्ट में फिलहाल 74,344 करोड़ रुपये हैं। करेंस चेस्ट में 2000 के नोट के मुकाबले 500 के नोट सिर्फ 15 फीसदी हैं। करेंसी चेस्ट में 54,470 करोड़ रुपये के 2000 के नोट जबकि 8,345 करोड़ रुपये के 500 के नोट हैं।
टैक्स एक्सपर्ट टी पी ओस्तवाल के मुताबिक सरकार दूसरी बार सर्जिकल स्ट्राइक कर बैंकों में जमा हुए पैसों की जांच-पड़ताल शुरू कर सकती है। उनका ये भी कहना है कि इनकम टैक्स और बेनामी प्रॉपर्टी कानून के तहत कार्रवाई होने की संभावना है।