शादी से पहले सरकारी अधिकारी ने काला धन सफेद करवाया

बेल्‍लारी: माइनिंग किंग और पूर्व मंत्री जनार्दन रेड्डी की बेटी की हाल में हुई शादी अंतरराष्‍ट्रीय सुर्खियां बनी थीं. अब इस मामले में एक नए मोड़ के तहत यह बात निकलकर आ रही है कि एक सरकार अधिकारी ने इस शादी से पहले उनके काले धन को सफेद करने में मदद की थी. यह दावा रेड्डी के ड्राइवर के सुसाइड नोट में किया गया है. ड्राइवर केसी रमेश, मांडया जिले के मड्डूर में एक लॉज में मृत पाया गया.

रमेश उस सरकारी अधिकारी का ड्राइवर था जिसने सुसाइड नोट के मुताबिक रेड्डी के मनी लांड्रिंग के काम में मदद की थी. रमेश ने आरोप लगाया है कि इस राज का फाश करने पर उसको जान से मारने की धमकी दी गई थी.

इस नोट में रमेश ने नियोक्‍ता भीमा नायक पर और भी आरोप लगाए हैं. इसके मुताबिक नाईक ने जनार्दन रेड्डी के करीबी सहयोगी और बेल्‍लारी से सांसद बी श्रीरामुलु से भी मुलाकात की थी.

उल्‍लेखनीय है कि पिछले महीने रेड्डी की बेटी की शादी मीडिया की सुर्खियां बनी थी. उसमें कांग्रेस और बीजेपी के टॉप नेताओं ने शिरकत की थी. उसमें आकलन किया गया था कि 50 हजार अतिथियों ने शादी में शिरकत की थी और तकरीबन 30 से 500 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया था. नोटबंदी के इस दौर में इतनी बड़ी रकम के बंदोबस्‍त पर सवाल खड़े हुए थे और आयकर विभाग ने रेड्डी को इस संबंध में नोटिस भी भेजा था.